आगामी क्रिसमस थर्टी-फर्स्ट दृष्टिगत पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
महिला कोतवाली ने होटलों व होम स्टे का किया औचक चेकिंग
Almora- देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी क्रिसमस व थर्टी-फर्स्ट के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से कोतवाली/थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण संस्थानों के चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 21.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली जानकी भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आगामी क्रिसमस व थर्टी-फर्स्ट के दृष्टिगत बिनसर/ कसार देवी अल्मोड़ा के होटलों/ होम स्टे को चैक किया गया। इस दौरन होटलों व होम स्टे में कार्यरत व्यक्तियों के सत्यापन, आगंतुकों रजिस्टरों की जांच, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति अन्य आवश्यक मानकों का अवलोकन किया गया। समस्त प्रबंधकों व उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।