बंजर खेती को उपजाऊ बनाकर कार्य कर रही चितई पथ निवासी लता कांडपाल
Almora-बंजर खेती को उपजाऊ बनाकर कार्य कर रही चितई पथ निवासी लता कांडपाल के वहां आज अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी ने भ्रमण किया। उन्होंने लता कांडपाल के द्वारा जो खेती की जा रही है उसकी जानकारी ली तथा उनकी इस कार्य के लिए बहुत प्रशंसा की ।लता कांडपाल ने बताया कि वह खेती के साथ-साथ पॉलीहाउस में सब्जी का उत्पादन बाढ़ के किनारे जड़ी बूटी के पौधे एवं मधुमक्खी पालन का काम यहां पर कर रहे हैं पर बंदरों की समस्या से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा उन्हें इस कार्य के लिए मदद भी मिल रही है विधायक को लता ने बताया इस कार्य के साथ

वह अपने घर में बच्चों को शिक्षित करने का काम एवं नवाचारी प्रयोग से अन्य विधाओं को भी सीखा रही है। इस कार्य के लिए उन्हें गेल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं प्लस अप्रोच के फाउंडर डॉक्टर आशुतोष कर्नाटक का मार्गदर्शन मिल रहा है। विधायक ने लता के प्रयासों की बहुत सराहना की उन्होंने कहा कि आपका प्रयास क्षेत्र के लिए काफी उन्नत है। विधायक के साथ भ्रमण में चितई के पूर्व प्रधान राजेंद्र बोरा, देवेंद्र प्रसाद, समाजसेवी हरीश लाल, गिरवर सिंह, राजू कांडपाल आदि लोग रहे।