कर्नाटक खोला- रैलापाली -सरकार की आली को जोडते हुये विकास भवन तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण का झूठा श्रेय ले रहे हैं स्थानीय विधायक- कर्नाटक
Almora-उत्तराखण्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 12 दिसम्बर 2025 को विधायक,अल्मोडा द्वारा प्रेस को गलत सूचना देकर भ्रम जाल फैलाने का प्रयास किया है, जिसमें उनके द्वारा कर्नाटक खोला-रैलापाली-सरकार की आली को जोडते हुये विकास भवन तक लिंक मोटर मार्ग की स्वीकृति/निर्माण का पूरा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। कर्नाटक ने बताया कि उनके लम्बे संघर्ष के बाद यह स्वीकृति प्राप्त हुयी है और इस मोटर मार्ग के लिये उनके द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर काफी प्रयास किये गये, जबकि सड़क की निविदा आमंत्रित होते ही इस कार्य का श्रेय लेने के लिए स्थानीय विधायक ढोल पीट रहे हैं। कर्नाटक ने कहा कि विधायक,अल्मोडा ने इस लिंक मोटर मार्ग के निमार्ण/स्वीकृति के लिये क्या-क्या कार्यवाही की गयी, कितने धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन किये गये, सरकार /शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु कितने पत्राचार किये गये तथा विधान सभा में अपने क्षेत्र की इस सडक के लिये कितने प्रश्नों के माध्यम से सरकार से प्रगति के सम्बन्ध में पूछ कर जनता का पक्ष रखा । यदि विधायक, अल्मोडा उपरोक्त सडक निर्माण/स्वीकृति का श्रेय लेने के सही मायने में हकदार हैं तो प्रेस के सम्मुख पूर्ण जानकारी के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करें ।
कर्नाटक ने प्रेस वार्ता में कहा कि सत्य कभी छुपता नहीं है , उनके द्वारा वर्ष 2014 में जैंती धामद्य अल्मोडा में शहीद दिवस के अवसर पर इस मोटर मार्ग की आवश्यकता को देखते हुए तथा लोअर माल रोड में जाम की समस्या से निजात पाने के लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री से कर्नाटक खोला-रैलापाली- सरकार की आली को जोडते हुए विकास भवन तक लिंक मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा करवायी गयी थी। किन्तु लम्बा समय व्यतीत होने उपरान्त भी लोक निर्माण विभाग/शासन द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में पर्याप्त रूचि न लिये जाने,लिंक मोटर मार्ग का सर्वे,वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न किये जाने तथा भूमिधरों को भूमि का मुआवजा वितरण की कार्यवाही लम्बित रखे जाने के फलस्वरूप उनके द्वारा कार्यवाही की गयी मुख्यमंत्री,शासन तथा लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल कार्यवाही हेतु लगातार सम्पर्क स्थापित किया गया तथा धरना-प्रदर्शन करने से भी नहीं चूके।
उपरोक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप लिंक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु का निस्तारण हुआ-
वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृत प्राप्त हुई ।लोक निर्माण विभाग द्वारा लिंक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित आंगणन शासन को प्रेषित किया गया तथा बजट स्वीकृति हेतु लगातार अनुस्मारक पत्र प्रेषित किये गये जिसकी प्रति मुझे भी प्रेषित की जाती रही ।शासन द्वारा प्रेषित आंगणन के सापेक्ष प्रथम चरण के निर्माण कार्य हेतु बजट अवमुक्त किया गया विभाग द्वारा रोड का सर्वे किये जाने हेतु टैण्डर आमंत्रित कर सडक का सर्वे करवाया गया ।
कर्नाटक ने कहा कि उक्त लिंक मोटर मार्ग के लिये की गयी प्रथम सर्वे ,पेडों पर चिन्हीकरण हेतु निशान लगाये जाने ,सर्वे के अनुसार पीलर्स लगाये जाने के समय वे स्वयं तथा स्थानीय जनता लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों के साथ रहे ।
वर्तमान में दूसरे चरण के कार्य हेतु राज्य योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड को 76.69 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । उन्होंने अनुरोध किया कि प्रेस अपने समाचार पत्रों के माध्यम से वास्तविक तथ्यों से जनता को अवगत करायें ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि झूठ के पुलिंदे का सहारा लेकर दूसरे द्वारा किये गये संघर्ष का श्रेय स्वयं लेने के लिए अपना भ्रामक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु प्रेस के माध्यम से क्षेत्र एवं विधानसभा की जनता को को गुमराह करने का कार्य न कर सके। पत्रकार वार्ता में कर्नाटक के साथ मुख्य रूप से विनीत बिष्ट नगर अध्यक्ष भाजपा,देवेन्द्र भट्ट नगर महामन्त्री भाजपा,अमित साह (मोनू),पार्षद, अभिषेक जोशी पार्षद,भूपेंद्र सिंह बिष्ट प्रतिनिधि ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख, गौरव काण्डपाल ग्राम प्रधान, रेखा आर्या ,भगवत आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य , समाजसेवी-रमेश चंद्र जोशी,हयातसिंह बिष्ट, कमलेश कर्नाटक, देवेन्द्र कर्नाटक, दिनेश कुमार, हेम जोशी, अभिषेक तिवारी, प्रकाश मेहता आदि लोग उपस्थित रहे ।