Shakti Samachar Online

दो अलग-अलग मामलों में कुल 29.08 Kg गांजा कीमत लगभग साढ़े सात लाख बरामद

आदतन अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे ,पुलिस टीम द्वारा दो अलग- अलग मामलों में कुल 29.08 Kg कीमत रुपये 7,27,000 गांजा बरामद किया गया।

पहला मामला-
Almora-पेसिया से लगभग 01 Km आगे झीमार रोड सल्ट पर चैकिंग के दौरान झीमार की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की अपाचे मो0सा0 UK18-5427 पर सवार एक व्यक्ति की तलाशी पर 12.585 kg अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटर साईकिल को सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजेश कुमार उम्र- 23 वर्ष पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम दोहरी वकील भट्टे के पास कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर
बरामदगी- 12.585 kg गांजा बरामद।
कीमत- 3,14,625

पूछताछ-
अभियुक्त राजस्व क्षेत्र गुलार से गांजा कुण्डेश्वरी काशीपुर ले जा रहा था। जिसे पुड़िया में बेचकर मुलाफा कमाने की फिराक में था।
पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

दूसरा मामला-
कालीगांव, रगडगाड बैण्ड सल्ट के पास चैकिंग के दौरान कालीगांव की तरफ से एक काले रंग की हीरो स्पैण्डर प्लस मोटर साईकिल UK-06-AS-6873 पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी पर 16.495 kg अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-21/25 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटर साईकिल को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- अलाउद्दीन उम्र 25 वर्ष पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम व पोस्ट बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 नौशाद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम व पोस्ट बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादबाद (उ0प्र0) उम्र 23 वर्ष बताया
02- नौशाद उम्र 23 वर्ष पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त

बरामदगी- 16.495 kg गांजा बरामद।
कीमत- 4,12,375 रुपये।

पूछताछ-
दोनों अभियुक्त पहाड़ी क्षेत्रों से गांजा एकत्र कर बुढानपुर अलीगंज उ0प्र0 में गांजा बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,तस्करी में संलिप्तों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा।

error: Content is protected !!