पहाड़ बचाओ-उत्तराखंड जन-चेतना मंच का गठन किया गया
Almora-सामाजिक कार्यकता विनय किरौला की अघ्यक्षता मे चितेई-सिराङ-देवङा-पूनाकोट-देवङा-दूगङी-पेटसाल-नैणी-बंजेली- सहित दर्जनों गांवों के सैकेंडो ग्रामीणों की संयुक्त बैठक का आयोजन भैसियाछाना ब्लॉक के पेटसाल मे किया गया।
भैसियाछाना ब्लॉक के दर्जनों ग्रामीणों ने गांवों के विकास व नीतिगत मामलो को सरकार से मनवाने के लिए पहाड़ बचाओ-उत्तराखंड जन-चेतना मंच का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से संजय पूना को मंच का संयोजक,विनय किरौला,राजेन्द्र पूना,मोहन सिंह पूना,ऐङ विनोद तिवारी को मचं संरक्षक व विभिन्न गांव के ग्रामीणो को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई-
प्रकाश चंद्र,बलवीर सिंह मटेला,दिनेश प्रसाद ग्राम प्रधान नैणी-बाराकोट, सुरेश राम,किशन सिंह पूना,हरिश पेटशाल,सावित्री देवी,विनोद कुमार,राजेश पूना,मानसी आर्या,बंलवत मेहता,त्रिलोक सिंह पूना को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक मे पहाड बचाओ-उत्तराखण्ङ जन चेतना मंचके बैनर ने निम्न मुख्य ऐजेङो के रूप मे शासन-प्रशासन से पुरजोर मांग की गई-
1-पहाड की संयुक्त गोल खातों की गौचर भूमि को भू-माफियाओ द्वारा बेचे जाने से रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त नीति बनाने,गांव की बेनाप-सिलसिलेवार भूमि को ग्रामीणो के लिए ग्रांट करवाने की पूरजोर मांग की गई। 2-बन्दर-सूअर-बाघ के आंतक से मुक्ति दिलाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की पुरजोर मांग की गई।

3- गांवो मे स्वरोजगार सहित ऊजङ चुके खेतो को पुनः आबाद करने के लिए गांवो को बुनियादी सुविधाओ से लैंस करने व ग्रामीण युवाओ को स्वरोजगार से जोङने के लिए सरल व आसान लोन दिलाने की नीति सरकार से बनवाने की मांग की गई हैहोटीकल्चर-कृषि आदि विभागो की योजनाओ को गांवो मे पहुचाने,समय-2 पर इन विभागो के गांव मे कैम्प लगाऐ जाऐ।
4- हर घर के एक युवा को सरकारी नौकरी दी जाऐ।
5-सराकारी स्कूलो की अवस्थापना सहित शिक्षा का स्तर प्राइवेट स्कूलो से बेहतर करने की पुरजोर मांग है।
6- प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो मे प्रवस सुविधा सहित बुनियादी सुविधाओ से लैंस किये जाने सहित इन बुनियादी सुविधाओ के लिए टैकनिशियन व ङाक्टरो की उपलब्धता की पुरजोर मांग की गई है।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पूना ने किया।
बैठक मे विनय किरौला सहित,विनोद तिवारी,संजय पूना,राजेन्द्र पूना,महेन्द्र सिह बिष्ट,हरि सिह पूना,दीवान सिह पिलख्वाल,देवेन्द्र सिह पिलख्वाल,राहुल कुमार,मोहित आयाॅ,जीवन सिह कार्की,जगदीश सिराङी,बंलवत मेहता,नरेंद्र प्रसाद आदि सैकङो लोग उपस्थित थे।