Shakti Samachar Online

युवा उद्यमियों के शिखर सम्मेलन में राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने महत्चपूण जानकारी युवाओं को दी

Almora-अल्मोड़ा के हवालबाग़ स्थित ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर में आयोजित युवा उद्यमियों के शिखर सम्मेलन में राजेन्द्र सिंह विष्ट को मेंटर के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 23 युवा उद्यमियोंए स्टार्टअप्स और महिला स्व.सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विष्ट ने कहा उत्साही और प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों के साथ बातचीत करना एक अद्भुत अनुभव बताया और कहा आज के युवा हमारी पहाड़ी क्षेत्रों के भविष्य को आकार दे रहे हैं। अपनी मेंटरशिप सत्र के दौरा उन्हाहोन कई व्यावहारिक सुझाव साझा किए
प्रभावशाली बिज़नेस पिच कैसे तैयार करें, अपने विचार को निवेशकोंए कॉर्पोरेट्स और वित्तीय संस्थाओं के सामने कैसे प्रस्तुत करें,
एक मजबूत पिच डेक के मुख्य तत्व, स्पष्टताए व्यवहार्यता और बाजार समझ का महत्व बताया।

उन्होंनेआयोजकों के गर्मजोशी भरे सहयोग और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए उनका आभार जताया। सभी भाग लेने वाले उद्यमियों को यह भी आश्वासन दिया कि वे एक मेंटर के रूप में उनका समर्थन जारी रखेंगेे उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेंगेए उन्हें सरकारी योजनाओंए प्रमाणपत्रों, वित्तीय कड़ियों के बारे में मार्गदर्शन देगे और उन्हें संबंधित अवसरों से जोड़ा जायेगा।सभी युवा उद्यमियों को उनकी उद्यमी यात्रा में महान सफलता की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि साथ मिलकर हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण कर सकते हैं।

error: Content is protected !!