जिला चिकित्सालय की एक्स रे मशीन का प्रिंटर तीन सप्ताह से खराब,अविलंब दुरुस्त करवाने की मांग
Almora-अल्मोड़ा-जिला चिकित्सालय की एक्सरे मशीन का प्रिंटर विगत तीन सप्ताह से खराब है।जिसको लेकर आज रेड क्रॉस के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंचे एवं अविलंब मशीन दुरुस्त करने की बात कही।चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर मशीन दुरुस्त कर ली जाएगी। रेडक्रॉस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि जिला अस्पताल के उपकरणों का हर समय दुरुस्त रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका हम सभी को ध्यान रखना होगा।यूथ रेडक्रॉस अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की जनता जिला अस्पताल पर निर्भर है ऐसे में बेहद आवश्यक है कि एक्स रे, अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत मशीन एकदम सही रहे। वार्ता के दौरान डॉ हरीश चंद्र गड़कोटी चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय,मनोज सनवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रेड क्रॉस,रेडक्रॉस,आशीष वर्मा जिलाध्यक्ष रेड क्रॉस,यूथ रेडक्रॉस अध्यक्ष अमित साह मोनू अर्जुन बिष्ट, उपाध्यक्ष मनोज भंडारी सचिव ,कृष्ण बहादुर सिंह,संदीप नयाल,पंकज भगत आदि उपस्थित रहे।