यूज़र चार्ज और कार पार्किंग शुल्क अब QR कोड के माध्यम से लिया जाएगा
Almora-मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी नगर आयुक्त रामजीशरण शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में यूज़र चार्ज और कार पार्किंग शुल्क अब QR कोड के माध्यम से लिया जाएगा। यह व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल और कैशलेस इकोनॉमी के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नगर निगम द्वारा इस नई प्रणाली से नागरिकों को सुविधाजनक, पारदर्शी और त्वरित भुगतान सुविधा मिलेगी। प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि QR कोड आधारित भुगतान से नकद लेनदेन पर निर्भरता कम होगी और राजस्व व्यवस्था अधिक सुदृढ़ एवं डिजिटल रूप से सुरक्षित बनेगी और नागरिक अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन कर सीधे भुगतान कर सकेंगे।
आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने इस संबंध में संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किए ।