Shakti Samachar Online

होम-स्टे निर्माण किये जाने के लिए पर्यटन विभाग में आवेदन कर सकते है

Almora-उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना के अन्तर्गत जनपद में होम-स्टे निर्माण किये जाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 50 प्रतिशत या अधिकतम रू0 15 लाख की राजसहायता एवं 50 प्रतिशत या अधिकतम रू0 1.50 लाख ब्याज राजसहायता 05 वर्षों तक प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक जो उत्तराखण्ड के स्थायी निवासी हो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के पश्चात् सभी अभिलेखों के साथ पत्रावली 02 प्रतियों में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय, नियर होली-डे-होम, अल्मोड़ा में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न0 05962-230180 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!