Shakti Samachar Online

हाईटैक शौचालय से दिनॉंक 01 दिसम्बर, 2025 से खोल दिया गया है

अल्मोड़ा – सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आम जनहित में हाईटैक शौचालय जो मंुशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला के सामने बना है उसे दिनॉंक 01 दिसम्बर, 2025 से खोल दिया गया है। जिसका संचालन वर्तमान में नगर निगम द्वारा अग्रिम व्यवस्था होने तक स्वंय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा बन्दरों को पकड़ने हेतु कोटेशन सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु भेज दी गयी है। कोटेशन प्राप्त होने पर यथाशीघ्र नगर के कटखने बन्दरों को पकड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

error: Content is protected !!