Shakti Samachar Online

मल्ला महल में तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन कल से

अल्मोड़ा, लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन मल्लामहल मे होने जा रहा रहा है। इस की जानकारी पत्रकार वार्ता को संबाधित करते हुये लिट फेस्ट की अध्यक्ष डा.बसुधा पंत ने कहा तीन दिवसीय इस फेस्टिवल कल यानी 10 अक्टूबर प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय आयोजन में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेेगे। जिसके अन्तरगत 40 से अधिक सत्रों का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न विषयों में पर चर्चा होगी। इस चर्चा में युवाओं के लिये ओपन माइक सेशन और कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा पदमश्री अनूप शाह के सानिध्य में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन होगा। हिन्दी लेखन को प्रोत्साहित करने के लिये रोड मैप पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में फाग दर्शन, होली गीत कार्यक्रम भी होगा त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन लोक गायक दीवान कनवाल की प्रस्तुति द्वारा होगा। इस आयोजन में पूर्व में किये गये गायन,कहानी लेखन,बरबूद आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषड़ा भी की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री डा.ललित पाण्डे होगे। कार्यक्रम में प्रशिद्ध लेखक,बुद्धिजीवी,प्रकाशक भाग लेंगे।
फेस्टिवल की अघ्यथ डा.बसुघा पंत ने अवगत कराया कि यह आयोजन तीसरा संस्करण साहित्य व संस्कृति प्रेमियों को एक सा़झा मंच प्रदान करेगा इससंयोजक एडवोकेट विनायक पन्त, सह निदेशक डॉ दीपा गुप्ता, कोर टीम सदस्य मनोज गुप्ता, मनीषा, क्रांति जोशी, दीपक जोशी, जयमित्र बिष्ट, मिनाक्षी पाठक,रिषभ पन्त, आदित्य, नक्षत्र, हर्षित, समर आदि उपस्तिथ रहे|

error: Content is protected !!