Shakti Samachar Online

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भाजपा अल्मोड़ा ने दिया सामाजिक समरसता और स्वच्छता का संदेश

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी, जनपद अल्मोड़ा के तत्वावधान में आज एनटीडी स्थित वाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्श जीवन, उनके काव्य तथा समाज सुधार में दिए गए योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।

वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण जैसी अमर कृति की रचना कर भारतीय संस्कृति को अमरत्व प्रदान किया। उनका जीवन समाज में समानता, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य जनों को सम्मानित किया गया, जिनमें राजपाल पवार (प्रदेश महामंत्री, कर्मचारी संघ), राजेंद्र पवार, दिशांत पवार (निवर्तमान नगर मंत्री, भाजपा अल्मोड़ा दर्पण), प्रशांत, अर्जुन, रोशन, अंकित, शुभम, राजेंद्र प्रसाद, तथा जय शामिल रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने “मन की बात” कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि जी के महान योगदान को याद करते हुए कहा है —

“महर्षि वाल्मीकि जी ने जो आदर्श समाज और जीवन दर्शन प्रस्तुत किया, वह आज भी हर युग में प्रासंगिक है। श्रीराम मंदिर के साथ-साथ भगवान वाल्मीकि जी एवं निषादराज जी के मंदिर का निर्माण हमारे उस भाव को प्रकट करता है कि भारत की संस्कृति सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देती है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने तथा समाज में समरसता, समानता और स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , प्रदेश मंत्री गौरव पांडे, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पर्व दायित्वधारी गोविंद पिलख्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बिष्ट, नरेंद्र आगरी, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन लाल टम्टा,जिला मंत्री रेखा आर्या, मनोज जोशी, नगर महामंत्री देवेंद्र भट्ट, , सी.एल. टम्टा, रवि कुमार,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर मंत्री आनंद भोज (अन्नू), जगत भट्ट, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, तथा कार्यालय प्रभारी सौरभ वर्मा,हेमेंद्र मटियानी, सोनी पवार, कुसुम पवार, मानविका पवार, सुमन पवार, दीपा पवार, आदि।

error: Content is protected !!