Shakti Samachar Online

जनपद में सघन चैंकिग ज्वैलर्स शोरुम,दुकानों में किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की जांच

Almora-पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र,नैनीताल के निर्देशानुसार देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 04.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ज्वैलर्स के शोरुमों/दुकानों में चेकिंग अभियान चलाकर शोरुमों/दुकान स्वामियों को प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मानकों के आधार पर किये जाने वाले प्रबन्धों के बारे में तथा ज्वैलर्स के शोरुमों/दुकानों के सीसीटीवी कैमरों,अलार्म सिस्टम व सुरक्षा गार्ड आदि को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही ज्वैलर्स के शोरुम/दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन चैक किये गये और सख्त हिदायत दी गई कि बिना पुलिस सत्यापन किसी भी कर्मचारी को प्रतिष्ठान में न रखा जाए

error: Content is protected !!