श्री नंदादेवी रामलीला मंचन का तिलपात्र के साथ हुआ विधिवत समापन।
Almora-सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ऐतिहासिक श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी में हवन के बाद तिलपात्र दान और भंडारे के साथ ही रामलीला महोत्सव का विधिवत समापन हो गया है। हवन एवं तिलपात्र के साथ सभी कलाकारों ने रामायण से जुड़ी सभी पुण्य आत्माओं से क्षमा याचना करते हुए उनकी सद्गति की कामना की।
रविवार को नंदादेवी मंदिर में आयोजित भंडारे में सभी कलाकारों और कार्यकर्ताओं समेत सभी क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया किया। सबुह 10 बजे सभी कलाकार नंदादेवी मंदिर पहुंचे। कमेटी की ओर से आयोजित यज्ञ के बाद तिलपात्र में भाग लिया। इस दौरान विद्वान पंडितों ने हवन किया। श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी रामलीला के संयोजक प्रकाश पांडे ने बताया कि रामलीला के पश्चात की एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसमें पौराणिक किरदारों का अभिनय कर रहे कलाकार तिलपात्र में दान कर मृत आत्माओं की शान्ति एवं अभिनय के दौरान हुई सभी प्रकार की त्रुटियों के लिये क्षमा याचना करते हैं।

तिलपात्र नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी ने संपन्न कराया। उसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ।
तिलपात्र कार्यक्रम और भंडारे में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेर, सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट, संयोजक प्रकाश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट, अतुल वर्मा, महेंद्र बिष्ट, संदीप साह, राजकुमार बिष्ट, राजेश पालनी, धनंजय साह, कविश अरोरा, जगदीश बिष्ट, राजेश पंत, जगदीश भंडारी, निर्देशक मोहन जोशी, गणेश मेर, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, हरीश बिष्ट, हरि विनोद साह, लोकेश तिवारी, प्रकाश जोशी, चंद्र मोहन परगाई, अनूप साह, दीपक वर्मा, सुभाष अग्रवाल, राजेंद्र रौतेला, शशि मोहन पांडे, शेखर सीजवाली, राजू शर्मा, द्रोण नेगी, अविरल जोशी, किरन परगाई, सौम्या सनवाल, आदित्य गुरुरानी, हिमांशु परगाई, नमन बिष्ट, आदित्य बिष्ट, गोलू भट्ट, पंकज परगाई, दया कृष्ण परगाई, वरिष्ठ रंगकर्मी सुन्दर बोरा, अंजन बोरा, सुमन सनवाल, दीक्षा हरबोला, सारांश मुंगली, मोहन भंडारी, अमित उप्रेती, संगीता पांडे, पूनम पाठक, मीनाक्षी हरबोला, भावना पांडे, संजय जोशी, गिरीश परगाई, संदेश नेगी, पार्थ पांडे, आयुष वर्मा, पीयूष वर्मा, चित्रांक साह, अंजन बोरा, मानवेंद्र साह, वरुण साह, सिद्धार्थ साह, सुमित साह, परीक्षित साह, हर्षवर्धन पांडे, गोपाला साह, मारूत साह नमन पलनी, दक्ष साह, सुमित, प्रेम सहित अन्य कलाकार और मंचन से जुड़े कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।