सिमकनी मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ
Almora-अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय सहित अन्य गणमान्यों ने किया।
शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों, समूहों एवं संगठनों को अपने उत्पादों को विक्रय करने का अवसर मिलेगा। उनके उत्पादों को पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को साकार करते हुए इन आयोजनों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा लोगों से अपील की, कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने हेतु स्वदेशी उत्पादों का उपभोग बढ़ाएं।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु मिली ऋण राशि के चेक भी वितरित किए।
इस धनराशि से लाभार्थी विभिन्न गतिविधियों में स्वरोजगार के लिए कार्य कर सकेंगे। इस दौरान 10 लाभार्थियों को 12.8 लाख रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए गए।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं “राज्य स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता आन्दोलन को मजबूत किये जाने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में भी सहकारिता आन्दोलन को मजबूती देने तथा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अल्मोड़ा में यह मेला 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा पूर्व चेयरमैन डीसीबी ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, संयुक्त निबंधक सहकारी समितियों नीरज बेलवाल,महाप्रबंधक मनोहर भंडारी, सहायक निबंधक रोहित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।