Shakti Samachar Online

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र हवालबाग में कृषि मेला आयोजित

Report -Dinesh Bhatt

Almora-अल्मोड़ा । स्थानीय हवालबाग में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित 51वा कृषि विज्ञान मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री,व सांसद अजय टम्टा ने किया। इस मेले में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत तकनीक और बीज खेती में प्रयोग होने वाली आधुनिक मशीनों तकनीकी खेती जैविक खेती और खेती नयी विभिन्न बीजों के बारे में अवगत कराया गया। बड़ी तादात में किसानों ने खेती में आ रही परेशानियों का निवारण इस मेले किया गया। किसानों ने बताया कि इस मेले से उन्हें काफी नई जानकारी प्राप्त हो रही है, वही उन्नत बीज उपलब्द्ध हो रहे है जो किसानों की आय में काफी उपयोगी साबित होंगी। मेले में कई स्टाल बीजों से लेकर आधुनिक कृर्षि यंत्र जिन्हें किसानो ने खरीददारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, निदेशक लक्ष्मी कान्त, प्रगतिसील कृषक मदन मोहन गिरी, व काफी संख्या में जनपद के किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!