सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के ऐतिहासिक दशहरे पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद
Almora-देश दुनिया में विख्यात सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के दशहरा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी द्वारा प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय की उपस्थिति में कोतवाली प्रांगण में दशहरा महोत्सव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
सभी जवानों को सतर्कता दृढ़ता और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि पुतलों के निर्धारित स्थान तक पहुंचने तक शांति व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोताही न हो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगे पुलिस बल को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
दशहरा महोत्सव के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सीसीटीवी के माध्यम से भी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नजर रखी जाएगी।
इस दौरान सुव्यवस्थित यातायात के लिए आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, सभी ट्रैफिक प्वाइंट्स पर जवानों की तैनाती की गई है।