मसूरी मुजफ्फरनगर काण्ड़ के दोषियों को दण्डित करने की मांग, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।
Almora-मसूरी,मुजफ्फरनगर काण्ड़ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने तथा दोषियों को दण्डित करने की मांग को लेकर विभिन्न जनसंगठनों व राजनीतिक दलों ने आज चौघानपाटा में धरना दिया। कार्यक्रम में तय किया गया कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में 3 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।धरने में वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीकए खनन कारोबार तथा लद्दाख में पृथक राज्य की मांग को लेकर संघर्षरत वैज्ञानिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। कार्यक्रम का संचालन पी सी तिवारी व नारायण राम ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपपा के अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें पूंजीपतियों के हित साध रही हैं, आम जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है। उत्तराखण्ड ठेकेदारी व्यवस्था पर चल रहा है और जनता की आवाज उठाने पर देशद्रोह जैसे मुकदमे लगाए जा रहे हैं।उत्तराखण्ड लोक वाहिनी के नेता जगत रौतेला ने कहा कि देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था है, लेकिन डेढ़ वर्ष से अल्मोड़ा,बागेश्वर,पिथौरागढ़ मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं करा पा रही है। वहीं लद्दाख में सोनम वांगचुक जैसे देशभक्त को राज्य की मांग करने पर देशद्रोह का आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है।
उकांद के गिरीश नाथ गोस्वामी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी कर लोकतांत्रिक आवाज दबाने का काम कर रही है।दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि जब तक उत्तराखण्ड की स्थायी राजधानी गैरसैंण नहीं बनतीए तब तक राज्य की मूल अवधारणा अधूरी रहेगी।इसके अलावा कार्यक्रम को जीवन चन्द्र जेण्सीण्ए प्रेस क्लब के सचिव रमेश जोशी, अजय मित्र बिष्ट, नारायण राम व विमल तिवारी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर दीपांशु पाण्डेए सोनी मेहता, सीता चम्याल, किरण आप्याए कौस्तुभानन्द भट्टए एड, विमल तिवारी, एड, भारतीए एड, जगत रौतेलाए ममता विष्टए अजय मित्र बिष्टए, राजेन्द्र रावत, रमेश जडौत, अशोक पाण्डे, हरीश भण्डारी, , रमेश जोशी , राजू गिरी ,पान सिंह बिष्ट, जीवन चन्द्र, ममता बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।