मेडिकल कॉलेज अल्मोडा द्वारा विजय बटालियन के जवानों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
Almoraआज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोडा द्वारा विजय बटालियन के जवानों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दंत रोग विभाग से डॉक्टर अनिल पांडे डॉक्टर मनीषा पांडे द्वारा डेंटल चेयर,xray,rvg के द्वारा दांतों की बीमारियों की जांच की गई,ENT विभाग के विषेशज्ञों द्वारा जांच एवं उपचार किया गया। स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग से डॉ श्वेता द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं लैक्चर दिया ।

इस अवसर पर रक्त दान शिविर भी किया गया जिसमें डॉ आशीष जैन एवं टीम द्वारा 79 जवानों का रक्त लिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ CP भैसोड़ा एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल पांडे मौजूद रहे।