एक लाख से अधिक का अवैध गांजा बरामद।
Almora-भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 28.09.2025 को चेकिंग के दौरान मोहान बैरियर से सल्ट की तरफ पनीयाली नाला रोड पर मो0सा0 संख्या- यू0पी0 22- बी- 6682 को चैक किया गया तो बाइक सवार युवक सचिन नेगी के कब्जे से 4.085 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। मोटर साइकिल को सीज किया गया।पुलिस ने बरामद अवैध गांजे का मूल्य रू0 एक लाख से अधिक बताया गया है ।