प्राथमिक विद्यालय पनघट में संघ स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया
Almora-प्राथमिक विद्यालय पनघट में संघ स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निकटवर्ती विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सभा फल्द्वाड़ी की प्रधान सोनू आर्या रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से –
प्रकाश चन्द्र तिवारी, नवीन कुमार, यशोदा आर्या, परशुराम सिंह, दीपा टम्टा, रमा रानी, चंद्र प्रसाद, मीना, बालवीर प्रसाद, अनिल जोशी,मनोज कुमार, प्रभा टोली , गंगा पंत सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएँ इस प्रकार रहे –
50 मीटर दौड़ – योगेश कुमार ( मानसी)
100 मीटर दौड़ – दीपक ( मानसी)
200 मीटर दौड़ – चिराग ( मानसी)
400 मीटर दौड़ – जितेंद्र )( भूमिका)
कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया बल्कि क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरित किया।