Shakti Samachar Online

द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन आयोजन समिति- हमें मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए

Almora द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन 24 _25 सितंबर 1925 के 100 वर्ष पूर्ण होने पर द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन आयोजन समिति अल्मोड़ा द्वारा शताब्दी वर्ष को स्मृति दिवस के रूप में द्योलीडांडा (ग्रेनाइट हिल) पर स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का संचालन द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन शताब्दी समारोह आयोजन समिति अल्मोड़ा के संयोजक संजय कुमार टम्टा द्वारा संचालन करते हुए 1925 के शिल्पकार सम्मेलन की ऐतिहासिकता को बताते हुए उस समय की विषम परिस्थितियों में कुमाऊं गढ़वाल से पहुंचे शिल्पकार समाज के लोगों को याद किया! और उनके संघर्ष और बलिदान के विषय में बातें रखी। उन्होंने बताया कि कुमाऊँ गढ़वाल से लोग पैदल यात्रा कर के अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में 21 प्रस्तावों का एक प्रस्ताव पारित किया गया! जिसमें शिल्पकार समाज के विभिन्न समस्याओं को रखा गया था। उसी प्रस्ताव का यह परिणाम हुआ कि सरकार द्वारा उस पर अमल करते हुए शिल्पकार समाज के कई महत्वपूर्ण। समस्याओं का हल किया। कार्यक्रम में मुंशी हरि प्रसाद टम्टा जी के पौत्र दयाशंकर टम्टा ने अपने विचार रखते हुए 24 सितंबर 1925 के शिल्पकार सम्मेलन का स्मरण करते हुए बताया कि उस समय कुमाऊं गढ़वाल से हजारों की तादाद में शिल्पकार समाज के लोग इस सम्मेलन में प्रतिभा करने पहुंचे इस सम्मेलन का आयोजन कुमाऊं शिल्पकार सभा द्वारा किया गया था! जिसका नेतृत्व मुंशी हरी प्रसाद टम्टा जी ने किया उन्होंने। कहा कि उस शिल्पकार सम्मेलन का प्रतिफल यह हुआ कि उसमें जो प्रस्ताव पारित हुए थे उन पर सरकार द्वारा अमल किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 28 सितंबर2025 को रैमजे इंटर कॉलेज में शिल्पकार सम्मेलन शताब्दी समारोह आयोजन समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित होने वाले शिल्पकार सम्मेलन को सफल बनाएं और इसमें अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में अगले वक्त के रूप में मुंशी हरी प्रसाद टम्टा जी के पर पौत्र सावन टम्टा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें मुंशी हरि प्रसाद टम्टा जी के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए और शिल्पकार समाज के विकास के लिए जो कार्य मुंशी प्रसाद टम्टा जी द्वारा किये गये है उन पर अमल करना चाहिए और शिल्पकार समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में इनके अलावा लल्लू लाल, नवल किशोर टम्टा ,महेंद्र प्रसाद आर्या द्वारा अपने विचार रखे गए ।सभी वक्ताओं ने कहा कि आगामी 24सितम्बर2025 को रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में होने वाले भव्य द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन में केन्द्री परिवहन मंत्री अजय टम्टा, प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य, सहित प्रदेश के शिल्पकार समाज के मंत्री विधायक , सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे रहे हैं इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाएंं!
कार्यक्रम में दया शंकर टम्टा, सावन टम्टा, सुभाष चंद्र ,आशीष कुमार, सुंदर लाल आर्य, महेंद्र प्रकाश, अजित कुमार टम्टा, सुमित कुमार, रमेश लाल, करन टम्टा, पीयूष कुमार, आशीष कुमार, सुमित टम्टा,
संजय कुमार टम्टा, शैलेंद्र कुमार टम्टा, राहुल टम्टा, सुमित कुमार, सूरज टम्टा, डॉ रचना टम्टा, डॉ बी एल आर्या, डॉ अमित टम्टा, रवि शंकर टम्टा, अनिरुद्ध टम्टा, अभिषेक टम्टा, नंदकिशोर टम्टा, लल्लू लाल, महेंद्र कुमार आर्या, महावीर गड़िया, सुधार कुमार टम्टा, नवीन त्रिकोटी , संतोष कुमार, भगवती प्रसाद टम्टा, अशोक कुमार,नाथू राम, नवल किशोर टम्टा,प्रकाश चंद्र आर्या, जीवन लाल टम्टा
उपस्थित रहे

error: Content is protected !!