त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवार, व्यय विवरण जमा करें।
अल्मोड़ा, – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (प0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2029 में प्रधान ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/प्रमुख/ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन में प्रतिभाग (निर्विरोध / सविरोध) करने वाले ऐसे समस्त उम्मीदवार जिनके द्वारा निर्वाचन परिणाम घोषणा के दिनांक 31.07.2025/दिनांक 14.08.2025 से 30 दिन के भीतर अपना व्यय विवरण जमा नहीं किया गया है, उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश प्राप्त हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नोटिस की प्रति समस्त विकास खण्डों में प्रेषित की गई है। अतः आप स्वयं विकास खण्ड से नोटिस प्राप्त कर अथवा नोटिस प्राप्त होने के 20 दिन के भीतर अपना निर्वाचन व्यय विवरण प्रधान / सदस्य क्षेत्र पंचायत सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय एवं सदस्य जिला पंचायत पंचास्थानि चुनावालय, विकास भवन अल्मोड़ा में सम्बन्धित कोषागार/उपकोषागार से सत्यापित करवाते हुए जमा करें। निर्धारित अवधि में व्यय विवरण जमा न करने वाले उम्मीदवारों को 03 वर्ष के लिए किसी भी निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु अनर्ह घोषित करने से सम्बन्धित सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दी जायेगी।