Shakti Samachar Online

घास के लूटो में लगी आग काबू पाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

आज फायर स्टेशन बागेश्वर को तल्ला बिलौना बागेश्वर में घास के लूटे में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर फायर रेस्क्यू यूनिट बागेश्वर तत्काल घटना स्थल पहुंची मौके पर, देवी दत्त पाण्डे निवासी तल्ला बिलौना बागेश्वर के गौशाला के बाहर 1 घास एवं 1 पराल के लूटे पर आग लगने से आग का आस–पास फैलने का खतरा बना हुआ था फायर सर्विस टीम ने तत्काल वॉटर टेंडर में लगे होजरील से पानी के प्रेसर के साथ लूटे की आग को नितंत्रित किया एवं आसपास के आवासीय क्षेत्र एवं मकानों में फैलाने से रोका । फायर टीम के त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप एक बड़ी अग्नि दुर्घटना की संभावना को रोका गया ।फायर रेस्क्यू टीमआग को काबू करने में फायर कर्मियों ने बड़ा योगदान दिया जिसम1-lfm नवीन चंद्र,चालक चंद्र प्रकाश,fm सोहन लाल,fm अनिकेत सिंहFW पूजा,-FW हिना,FW दिव्या सामिल थे।

error: Content is protected !!