छात्र संघ चुनाव- अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही।
Almora-आगामी छात्र संध चुनाव को देखते हुवेे पुलिस ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। इसी क्रम में सीओ रानीखेत व कोतवाल अल्मोडा ने आगामी छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत महाविद्यालयों के प्रबंधन के साथ गोष्ठी,आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में दिनांक 27.09.2025 को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर कालेज के प्रोफेसरों, निर्वाचन अधिकारियों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कॉलेज प्रबंधन के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं से अपील की गयी कि वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करें, अनुशासन बनाये रखें तथा किसी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। चुनावों के दौरान अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।