Shakti Samachar Online

माँ नंदा देवी मंदिर प्रांगण में रामलीला का भव्य मंचन, सांस्कृतिक भजन संध्या से होगा शुभारम्भ।

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ऐतिहासिक एवं प्राचीनतम रामलीला का शुभारम्भ आज सायं, माँ नंदा देवी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत सांस्कृतिक भजन संध्या से होगी।श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष एवं लाला बाज़ार वार्ड के पार्षद कुलदीप सिंह मेर ने बताया कि रामलीला का मंचन प्रतिवर्ष की भांति हर्षोल्लास और परंपरागत गरिमा के साथ किया जाएगा।

कमेटी के सचिव एवं नंदादेवी वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 10 अगस्त 2025 से रामलीला मंचन का अभ्यास प्रारम्भ हो गया था। इसमें सभी वर्गों के कलाकारों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। लगभग 60 कलाकारों ने इस वर्ष रामलीला के प्रशिक्षण में भाग लिया। अब कल से माँ नंदा देवी मंदिर के ऐतिहासिक मंच पर सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से रामलीला का मंचन करेंगे।

सचिव ने आगे बताया कि प्रथम दिवस की रामलीला में रावण अत्याचार, देवगण स्तुति, राम जन्म एवं सीता जन्म की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।

उन्होंने अल्मोड़ा नगर के सभी राम भक्तों और सांस्कृतिक प्रेमियों से निवेदन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान श्रीराम की लीलाओं का आनंद उठाएँ। साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं से भी आग्रह किया कि उत्तराखंड की सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक श्री नंदादेवी रामलीला मंचन के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग देकर हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी प्रदान करने की कृपा करें।

error: Content is protected !!