Shakti Samachar Online

दशहरा महोत्सव : स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज़ूलॉजी विभाग के मैदान में होगा पुतलों के दहन।

अल्मोड़ा। नगर में इस वर्ष होने वाले दशहरा महोत्सव को भव्य रूप देने की दिशा में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासन और दशहरा महोत्सव समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में होगा जबकि रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण आदि के पुतलों का दहन ज़ूलॉजी विभाग के मैदान में किया जाएगा।

बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर कहा कि खेल प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्टेडियम में मंच तैयार कर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। वहीं सुरक्षा और भीड़-भाड़ की दृष्टि से ज़ूलॉजी विभाग के मैदान में पारंपरिक रूप से रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।

दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की ने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन में खेल गतिविधियों और खेल प्रेमियों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव केवल धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता का भी संदेश देता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि कुमाऊं की लोकसंस्कृति और परंपराओं को मंच मिल सके। वहीं बच्चों और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है।

बैठक में दशहरा महोत्सव के मुख्य सलाहकार दीप सिंह डांगी, मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र बिष्ट, सचिव वैभव पांडे, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक मनोज जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, सह संयोजक शरद अग्रवाल व हितेश वर्मा, सह सांस्कृतिक संयोजक देवेंद्र भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश मठपाल, मीडिया प्रभारी कपिल मल्होत्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं समिति के सलाहकारों में कैलाश गुरुरानी, हरीश कनवाल, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, दीपक कुमार, संरक्षक अमरनाथ नेगी के साथ बैठक में अल्मोड़ा में बनने वाली मां दुर्गा समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारी आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!