Shakti Samachar Online

उत्तराखंड के मौजूदा के सवालों पर दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तराखंड के मौजूदा के सवालों पर दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन अल्मोड़ा में किया जा रहा है। परिवर्तन पार्टी की पहल पर विभिन्न जन संगठन और आंदोलनकारी इस आयोजन में शिरकत कर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। कल और परसों होने वाले इस संवाद शिविर के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों का अल्मोड़ा आना शुरू हो गया है। यहां उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यालय में इसे अंतिम रूप दिया गया।

अल्मोड़ा में धारानौला स्थित सरस्वती कांटीनेंटल में दो दिवसीय यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। संवाद शिविर के संयोजक और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि इस संवाद शिविर में विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा कई आंदोलनकारी, बुद्धिजीवी, पत्रकार, रंगकर्मी, युवा, महिलाएं आदि भाग लेंगे। इस में शिविर उत्तराखंड के मौजूदा सवालों पर बातचीत के अलावा आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

तिवारी ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य यह भी है कि राज्य की जनता इन दिनों अपनी अस्मिता और हकों के लिए सड़कों पर है। सरकार जिस तरह का बर्ताव यहां की संघर्षशील जनता के साथ कर रही है, उससे जनता में भारी गुस्सा है। वह इस तरह की जनविरोधी सरोकारों से आजिज आ चुकी है। इन परिस्थितियों में जरूरी हो गया है कि वह सारी संघर्षशील ताकतें एकजुटता के साथ खड़ी हों, जो एक खुशहाल उत्तराखंड का सपना देखती थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दो दिवसीय संवाद में ठोस कार्यक्रमों से कोई रास्ता निकलेगा। इस आयोजन के लिए आज पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपपा के महासचिव नरेश नौडियाल, आनंदी वर्मा, चारु तिवारी, भावना, राकेश, दीपांशु, धीरेंद्र मोहन पंत, पूजा थापा, ममता, गोपाल राम, जीवन चंद्र, भारती आदी मौजूद थे।

error: Content is protected !!