Shakti Samachar Online

युगद्रष्टा स्वामी विवेकानन्द जी का अल्मोड़ा नगरी में नागरिक अभिनन्दन ( सनातन धर्म की विजय पताका फहराने के बाद अल्मोड़ा आगमन पर )

युगद्रष्टा स्वामी विवेकानन्द जी का अल्मोड़ा नगरी में नागरिक अभिनन्दन ( सनातन धर्म की विजय पताका फहराने के बाद अल्मोड़ा आगमन पर )
अल्मोड़ा नगर को यह सौभाग्य प्राप्त है कि स्वामी विवेकानन्द जी यहाँ बार – बार आये। अमेरिका और यूरोप के देशों में सनातन धर्म की पताका फहराने के पश्चात ( शिकागो में विश्व के विभिन्न धर्मावलम्बियों के प्रतिनिधियों की महासभा में ऐतिहासिक सम्बोधन के बाद ) जब स्वदेश लौटे और भ्रमण करते हुए अल्मोड़ा पहुँचने पर स्वामीजी का अल्मोड़ा नगर में श्री रघुनाथ मन्दिर के पास ( खजांची मुहल्ला में ) बाजार में नागरिकों ने सार्वजनिक अभिनन्दन किया। मई, 1897 में उपरोक्त अवसर पर पढ़ा गया अभनन्दन पत्र निम्नानुसार है।
अभिनन्दन पत्र –

error: Content is protected !!