Shakti Samachar Online

क्वैरला सल्ट के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया

Almora- अल्मोड़ा जनपद के सुदूरवर्ती विकास खंड सल्ट में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शिक्षक भवन मौलेखाल में संयुक्त रूप से शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी, शोध पत्र प्रस्तुतिकरण व प्रधानाध्यापक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि रिंकू बिष्ट उप जिला अधिकारी सल्ट तथा हरेंद्र शाह खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड सल्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया। इस क्रम में संकुल क्वैरला के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैरला सल्ट के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद उप जिला अधिकारी ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारी कार्यों की सराहना करते हुए उनसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की अपील की। तथा खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने समय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से समय प्रबंधन पर विशेष बल देने को कहा। कार्यक्रम का संचालन जय पाल असनौड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नंदन सिंह रावत पूर्व प्रांतीय महा मंत्री राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जगत सिंह मनराल, ब्लॉक मंत्री राम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम पाल भंडारी, कोषाध्यक्ष रणजीत रावत, विभिन्न संकुलों के संकुल प्रभारी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। संकुल क्वैरला से प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह को सम्मानित करने पर संकुल प्रभारी पवन कुमार, शिक्षक मुबीन अहमद, विमला ढौंडियाल, नीमा रावत, वत्सला चौहान, सरोज शर्मा, नरेंद्र कुमार, अनुष्का तथा अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।

error: Content is protected !!