Shakti Samachar Online

बिहारी समुदाय ने हर्षोल्लास ने मनाया श्री भगवान विश्वकर्मा दिवस।

अल्मोड़ा,आज श्री भगवान विश्वकर्मा दिवस पर नंदा देवी मन्दिर मे बिहारी समुदाय ने भगवान विश्वकर्मा मूर्ति की स्थापन करने के पश्चात विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दिन बिहारी समुदाय के कारीगर अपने औजारों की भी पूजा करते है। इसके तहत सैकड़ो

कारीगर नंदा देवी प्रांगण मे एकत्रित हुए और अपने कारीगरी के औजारो के साथ श्री भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। भजन गायको द्वारा भजन गाये गये जिससे पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिमसे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। ज्ञातब्य है कि बिहारी समुदाय यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाता है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहित शर्मा ने बताया कि मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद इसे विर्षजित किया जायेगा। इस अवसर में पुजारी राजेश शर्मा के अलावा दिनेश ठाकुर, गोपी साह,अमित कुशवाहा,रामनाथ शाह,सोविन्द साह,मनोज पटेल,सन्तोश साह,जीतू साह,चुन्नी लाल साह अन्य सामिल थे।

error: Content is protected !!