प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
अल्मोड़ा, 17 सितंबर 2025 —
(Ranikhet) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पावस जोशी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें युवा मोर्चा मनीष भैसोड़ा (महामंत्री), देवाशीष डोबरियाल (नगर उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा), के साथ घनश्याम भट्ट (भाजपा जिला अध्यक्ष), भूपेंद्र कंदपाल (जिला महामंत्री), ध्यान सिंह नेगी और जिला कोषाध्यक्ष सुरेश फर्टियाल नगर अध्यक्ष ललित मेहरा मुकेश पांडे मनीष जोशी राहुल बिष्ट गीतिका बिष्ट कपिल कुमार गौरव तिवारी पुष्पा तिवारी तनुजा शाह आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना था। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और जनहित के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सेवा का जो संकल्प लिया गया है, उसे युवा मोर्चा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। यह रक्तदान शिविर उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।