Shakti Samachar Online

एक जंगल है…

जंगल ऐसे साफ किए गए जैसे जन्म-जन्म की अदावत हो, जबकि जंगलात का एक आद्य वचन है – “बदौलत खाओ, दौलत मत खाओ।”

पहले मैं जंगल में बहुत घूमता था। एक बार बंदूक लेकर साथी के साथ शिकार के लिए गया। तब जाना – जंगल की चुप्पी क्या होती है! एक पत्ता खड़कना भी गुनाह। ऐसे चलते जैसे किसी आतंकवादी की तलाश कर रहे हों।

रिवाजान पेड़ बहुत लगाए। किसी पेड़ को गले लगाने में जो शांति मिलती है, उसका जवाब नहीं। जंगल का अदब ही ग़ज़ब।

अंग्रेजों ने जंगल काटे भी, संवारे भी। विल्सन ने टेहरी के जंगलों को काट-काटकर बागान कर उस धरती को नंगा कर दिया, फिर भी जंगल यहां रहे। हरसिल के सेब – क्या लाल गुलाल मीठे हैं – उसी के लगाए हैं।
सारी रेलवे लाइनें पहाड़ के जंगलों की देन हैं।

पर अंग्रेजों ने गांव वालों को जंगल का हक उसी तरह दिया जिस तरह यहां के राजाओं ने। वन विभाग बनाया, जिसका गांव वालों से हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा। गांववालों को उनके हक-हकूक न देकर वे जंगल की आग बुझाने में दिलचस्पी नहीं लेने लगे। पहले अंग्रेज हक भी देते थे और यह भी आगाह करते थे कि अगर तुम्हारे जंगल में आग लगी तो तुम्हारे हक-हकूक खत्म कर दिए जाएंगे।
वहां अधिकार था तो जिम्मेदारी भी थी।

उत्तराखंडी गांव वालों ने पंचायती वन व्यवस्था का अच्छा प्रबंधन किया। देव वन बनाए।
उत्तराखंड आंदोलनों में वन आंदोलन सबसे ज्यादा सक्रिय रहे। क्योंकि वह उनकी जिंदगी की ज़रूरत थे। खेत की मेंड़ में ही चमखड़ी, खड़ीक, कीम, क्विराल, दाड़िम के पेड़ लगाए जाते थे।

चिपको के बाद, गैस आने के बाद, पलायन के बाद उत्तराखंड के वन बढ़े।
एक बार मैं पिथौरागढ़ पैदल गांव में गया। एक ग्रामीण ने कहा – “पहले कभी गांव की तरफ चलते जाओ तो गांव दिखते थे। अब पलायन होने से जंगल बढ़ गए, तो गांव दिखते ही नहीं।”

वन विभाग की जंगल को लेकर खूब लानत-मलामत हुई। आग ने, बाघ ने जंगल की दहशत बढ़ाई। महाभारत से लिया सैनिकों के लिए शब्द “अग्निवीर” – जंगल में जो लगाते।

वन विभाग में भ्रष्टाचार के दो किस्म के सिस्टम हैं – साइफन सिस्टम और चेन सिस्टम। एक में माल ऊपर से नीचे जाता है, एक सीधा। फिर बजट नहीं है, स्टाफ नहीं है, अधिकारी ज्यादा हैं, कर्मचारी कम हैं।

एक बार जंगल में आग को लेकर मैंने एक कर्मचारी से सवाल किया। उसने कहा – “मैं बारह साल से डेलीवेज़ेज़ वाला हूं। मेरे जूते मैंने अपने पैसों से लिए हैं। आग बुझाने के लिए वही पुराना झापा (हालांकि कारगर) है। क्या करें!”

जंगल में आग लगने पर डीएम और डीएफओ के साथ मीटिंग हुई। मैं भी शामिल था। उस समय नेपाल में भी जंगल में आग लगी। मीटिंग का नतीजा यही निकला – हेलीकॉप्टर मंगाया जाए और एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार हो। चाय-समोसा खाकर परिणाम भी गटक लिया गया

उत्तराखंड में ही क्या, पूरे देश में जंगल की संपत्ति पर पलने वाली जनजातियों का शोषण हुआ। पूंजीपतियों को उनके जंगल सौंप दिए गए।
जंगल को लेकर कितनी ही दर्द और शोषण की गाथाएं हैं – क्या-क्या कहें, क्या न कहें!

जंगल, उसके जीव, उसके निवासी – सब आतंक में हैं। क्या कीजिएगा!

हैदराबाद के पास 400 एकड़ में तेलंगाना के कंचा गाचीबावली जंगल को जनता के विरोध के बावजूद रात में ही काटना शुरू कर दिया गया था। जयपुर के बीच जंगलों में 100 एकड़ भूमि पर ढाई हजार पेड़ काटे गए। इन सब जगहों में मॉल और फिटनेस पार्क बनने हैं। क्या तमाशा है!
जम के काटो, फिर पश्चाताप के तहत यों ही कुछ पेड़ लगा दो। कौन से पेड़ लगाओ? किसी भूगोल के तहत लगाओ? नहीं। बस मोरपंखी के पेड़ लगा दो। वाह जी, धंधा!

प्लास्टिक कचरा, पेड़ की परवाह – न जनता को है, न प्रशासन को, न राजनीतिज्ञ को।
पूरा हंगामा है – चमचमाती चौड़ी सड़क, विकास विनाश के अंदाज में।
पेड़ बचाकर भी सड़कें बनाई जा सकती हैं, पर लूट के गेम में किसे परवाह है पॉलिथीन प्रदूषण या पेड़ों की।

जंगल में जब दंगल हो तो मंगल कैसा!

जंगल तो गाली बना दी – “जंगली कहीं का।”
पर असल में जंगल नहीं, शहर डराते हैं।

आज सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है – इस बरसात में जो तबाही पहाड़ों में, यथा हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हुई, उसका कारण पेड़ कटना है।
पानी के साथ बहकर आ रहे लट्ठ यह बता रहे हैं कि अवैध कटान ऊपर जंगल में हुआ है।
बरसात में हम तो सालों से यही देखते आए हैं – जब नदी उफान में होती है तो उसमें बहते लट्ठों को देखकर लगता है कि सारा जंगल काटकर बगान से बहाया जा रहा है।


error: Content is protected !!