जागेश्वर व वृद्ध जागेश्वर तिराहे के पिकनिक स्पॉट की त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी ने की सफाई
Almora-त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी ने जागेश्वर एवं वृद्ध जागेश्वर को जाने वाले तिराहे पर बने पिकनिक स्पॉट पर सफाई अभियान चलाया। बीते दिनों यहाँ पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पिकनिक और पार्टियों के कारण काफी गंदगी फैला दी गई थी। खाली बोतलें, प्लास्टिक एवं अन्य कचरे के ढेर से क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित हो रही थी।
सोसाइटी की टीम ने मिलकर इस पूरे क्षेत्र की सफाई की और कचरे का निस्तारण कूड़ेदान में किया। सफाई के साथ-साथ पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे पिकनिक या पार्टी के बाद कचरे को खुले में न फेंके बल्कि निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें। सोसाइटी ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि इस पवित्र तीर्थस्थल और प्राकृतिक धरोहर को स्वच्छ बनाए रखें।
इस अभियान में सोसाइटी के अध्यक्ष अजय सुयाल, अमित गैड़ा, मयंक बगड़वाल, पराश साह, बबलू बिष्ट, संतोष भट्ट, हिमांशु सेलकोटी, सुरज बिष्ट, संजू, अंशु राणा, किशन आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।
वहीं, वन विभाग की अधिकारी पूजा रूड़ी ने मौके पर पहुँचकर इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं और समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं।
त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी ने आगे भी इस तरह के स्वच्छता व जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया