अल्मोड़ा बाज़ार के सौंदर्यीकरण के तहत बिजली–पानी की लाइनें होंगी अंडरग्राउंड।
मल्ला महल को दशहरे से पर्यटकों के लिए खोलने का प्रयास करने के निर्देश
मानसखंड मंदिरमाला मिशन से मंदिरों और अवस्थापना सुविधाओं का किया जा रहा विकास
Almora-उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेयर अजय वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा के साथ सर्किट हाउस से मल्ला महल तक पैदल बाज़ार का भ्रमण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाज़ार के सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से किया जाए, बिजली और पानी की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाए तथा बाज़ार को आदर्श सांस्कृतिक पहचान के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक धरोहर को एक मॉडल के रूप में संवारने का लक्ष्य है।
मल्ला महल निरीक्षण के दौरान सचिव ने अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि दशहरे तक इसे पर्यटकों के लिए खोला जाना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने मल्ला महल में कैफेटेरिया एवं लाइट एंड साउंड शो को तत्काल प्रारम्भ करने तथा सीसीटीवी लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । साथ ही मल्ला महल में नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए ।

उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में पर्यटन के विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव हों उन्हें जल्द तैयार कर उन्हें प्रेषित किया जाए , बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी । साहसिक पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देते हुए उन्होंने जनपद में पैराग्लाइडिंग हेतु उपयुक्त स्थलों को चिह्नित कर उनका विकास करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण से पूर्व सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय बैठक में सचिव ने मानसखंड मंदिरमाला मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिशन के अंतर्गत कुमाऊँ के मंदिरों का सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है। बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुसार पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएँगे ।
इसके उपरांत उम्होंने नंदा देवी मंदिर का भी स्थलीय निरीक्षण किया और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर नगर निगम अजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, संस्कृति विभाग से जनमेजय तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रमेश बहुगुणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण वर्मा, जयमित्र सिंह बिष्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।