Shakti Samachar Online

लमगड़ा के बदहाल सड़कों की ओर ध्यान देंः सतवाल


जानलेवा बनी है सड़कों की हालात
अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लाक के सत्यों से क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवन सिंह सतवाल ने क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जागेश्वर विस क्षेत्र में आने वाली कई सड़कों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने डीएम को भेजे ज्ञापन में इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। कहा है कि मेरघूरा से सत्यों व सत्यों से रालाकोट तथा सत्यों से कपिलेश्वर तक की सड़क खस्ता हाल बनी है। इसमें वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर हो रहे हैं। कुछ समय पहले एक चालक की इसके चलते जान तक चली गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार वाहनों मालिकों के साथ ही आम जमता से कई टैक्स ले रही है लेकिन धरातल पर जनता के लिए इसका उपयोग होता नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में विभाग ने सड़कों के लिए जमीन ले ली लेकिन संबंधित काश्तकार को मुआवजा नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधि लगातार झूठी घोषणा कर रहे हैं। सड़की दशा में सुधार नहीं होने से जनाक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में सड़कों के अविलंब सुधार करने के साथ ही अधिग्रहित जमीन का संबंधित काश्तकारों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है। कहा है कि एक सप्ताह के भीतर कोई सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

error: Content is protected !!