अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार की माताजी के निधन पर शोकसभा
अल्मोड़ा 9सितम्बर जिला सूचना कार्यालय, अल्मोड़ा के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार की माताजी श्रीमती चंपा देवी का कल सायं दुखद निधन हो गया। वह लगभग 80 वर्ष की थीं।
बैठक मे दिवंगत आत्मा को श्रद्धान्जली देते हुवे वक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की कामना की
दुःख की इस घड़ी में समस्त पत्रकार मित्रों की ओर से सुंदर कुमार गौतम व एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की गई ।
इस अवसर पर आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता सुरेश तिवारी ने की। शोकसभा में अशोक कुमार पाण्डे, हरीश भण्डारी, गोपेश उप्रेती, अमित उप्रेती, दयाकृष्ण काण्डपाल, सोनू सिजवाली, निर्मल उप्रेती, उदय किरौला, जगदीश जोशी,दिनेश भट्ट सहित अनेक पत्रकार एवं प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे।