क्वारब मार्ग-पहाड़ के स्थाई स्थिरीकरण के लिए सबसे उच्चतम व सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए।
Almora-आज क्वारब सुधारीकरण संघर्ष समिति के बैनर तले कुमाऊँ के तीन पहाड़ी जिलो अल्मोड़ा-बागेश्वर-पिथौरागढ को तराई-भाभर से जोड़ने वाले क्वारब मोटर-मार्ग जो लंबे समय से शासन की उदासीनता के कारण अब तक उच्च तकनीक के इस्तेमाल न हो पाने के कारण बन नही पाया है।
करोडो के टेन्डर लगने के बावजूद जहा एक ओर क्वारब मोटर मार्ग के ऊपर स्थित पहाड़ी लगातार दरक रहीं हैं वही मोटर मार्ग के नीचे की पहाड़ी मे नवनिर्मित दीवार मे दरारे पड़ गयी है।
क्वारब मोटर-मार्ग सुधारीकरण संघर्ष समिति सरकार से पुरजोर मांग करती हैं कि इस मोटर मार्ग में करोडो का बजट जारी करने के बावजूद पारम्परिक तरीकों से क्वारब मोटर-मार्ग की इस पहाड़ी का स्थिरीकरण नहीं हो पा रहा है,पूर्व में भी देखने मे आया है कि जब-जब इस मोटर मार्ग के सुधरीकरण का कार्य सरकार द्वारा पारम्परिक तरीके से करवाया गया,असफल रहा है।
क्वारब ने पारम्परिक तरीके से सुधरी करण को कभी स्वीकार नहीं किया,इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि इस मोटर मार्ग के सुधरीकरण के लिए न केवल विश्व स्तरीय टेन्डर प्रक्रिया जारी हो,साथ ही इस पहाड़ के स्थाई स्थिरीकरण के लिए सबसे उच्चतम व सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए।
इसके अतिरिक्त सालों से क्षतिग्रस्त कुमाऊँ के पहाङी इलाक़ों को हल्द्वानी से जोड़ने वाले इस मोटर मार्ग के कारण उपरोक्त तीन जिलों के व्यापारीयो को करोडो का नुकसान हो गया है,होटल व्यवसाय मंदी की चपेट मे आ गया है,आम नौकरी पेशा से लेकर पहाड के मरिजो के लिए जान पे आफत बन गया है,भारी वाहनो की आवाजाही इस मोटर-मार्ग से बंद होने के कारण राशन-पानी से लेकर भवन निर्माण की साम्रगी के दाम कई गुना बढ गई है जिसका सीधा खामियाजा आम आदमी पर पढ रहा है।

संघर्ष समिति के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि पिथौरागढ,बागेश्वर सहित इस मोटर-मार्ग का उपयोग करने वाले छोटे कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही समन्वय नियुक्त कर बड़ा ज़न आंदोलन मांग मंगाई जाएगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करने की बाद भी की गई साथ ही सूचना के अधिकार के माध्यम से इस क्षेत्र में खर्च हुए आज तक कुल रुपयों की जानकारी भी जल्दी सार्वजनिक की जाएगी।
प्रेस वार्ता में समिति के संयोजक विनय किरौला,अध्यक्ष पैरामिलिटी सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री फोर्स पर्सनल वेलफेयर ऐसोसिएशन कुमाऊँ-मंडल उत्तराखंड मनोहर सिंह नेगी,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर बनकोटी,दीवान सिंह बिष्ट,शहाबुद्दीन सिद्दीकी,ऐङ हाईकोर्ट विनोद तिवारी,जिलाध्यक्ष यू0के0ङी0 दिनेश जोशी,महानगर अध्यक्ष यू0के0ङी0 मोहित साह,गिरीश नाथ गोस्वामी,मनीष कांडपाल,सुजीत टम्टा,पुष्कर सिंह कार्की,पंकज रोतेला,पुष्कर सिंह चम्याल आदि उपस्थित थे।