खोला पंचायत घर में लगाया जागरूकता कैंप

Almora- त्रिशूल वेलफेयर सोसायटी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के संयुक्त तत्वावधान में खोला पंचायत घर में एक जागरूकता कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही केवाईसी (KYC) प्रक्रिया, बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव तथा सरकारी लोन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि लोग आसानी से स्वरोज़गार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
कैंप में एसबीआई पनुवानौला शाखा के प्रबंधक सुनील कुमार, अधिकारी दिनेश चंद्र तथा एसबीआई से सेवानिवृत्त मोहन सिंह गैरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसी के साथ, खोला क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हरीश सिंह गैरा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और इसे ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
वहीं, त्रिशूल वेलफेयर सोसायटी की ओर से अध्यक्ष अजय सुयाल, पंकज पांडे, मयंक बगड़वाल, अमित जोशी, सूरज बिष्ट, मुकुल सुयाल सहित कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्रामीणों ने संस्था एवं बैंक द्वारा उठाए गए इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।