Shakti Samachar Online

वाहन अनियंत्रित होकर खण्ड में गिरा एक की मौत

अल्मोड़ा।आज छोटा हाथी न0. UP14QT 8045 जो अल्मोड़ा से पिथोरागढ जा रहा था। झांकरसेम मोड़ जागेश्वर के पास अनियंत्रित होने के कारण सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गयी है। घटना दो बजे दिन की बतायी जा रही है, जिसमें चालक अमित कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम समाना थाना कपूरपुर जिला हापुड़ व सोनू उर्फ सतेन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर गाजियाबाद को थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत मय पुलिस टीम निकालकर धौलीदेवी लाया गया । जिसमें ड्राक्टरों द्वारा अमिल कुमार को मृत घोषित कर दिया । घायल सोनू कुमार का ईलाज चल रहा है। परिजनों का सूचित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!