क्वारब मार्ग छोटे वाहनों के लिये खुला
अल्मोड़ा। आज प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वारब मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोल दिया गया है। आज मौशम ठीक रहने के कारण सायं 1.30 बजे से यह मार्ग खोला जा सका । भारी वाहनों के लिये यह मार्ग नही खुला है। वे पूर्व की तरह दूसरे मार्ग का प्रयोग करेंगे। यातायात फिलहाल सुचारू हो गया है।