Shakti Samachar Online

टेलर की दुकान में हुई चोरी का एफआईआर होने के 08 घंटे के भीतर किया खुलासा


अल्मोडा। विगत दिनों हुयी चोरी की वारदात जिसमे अरशद अंसारी निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में सिकायत दी कि बावन सीढ़ी के पास वादी की टेलर की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे कपड़े के थान, साड़िया, सूट चोरी कर लिया है। इस वारदात का खुलासा करने के लिये पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए करते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अभियुक्त अंशुल कुमार आर्या को धुनी मंदिर के पास राजपुरा से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया। पुसिल ने बताया कि अभियुक्त पर पहले से भी एक दर्जन मामले दर्ज है।

error: Content is protected !!