Shakti Samachar Online

जिलाधिकारी अलोक पाण्डेय ने जिलापंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा को दिलाई शपथ।

Almora-अल्मोड़ा में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा अल्मोड़ा जिलापंचायत कार्यलय में शपथ ग्रहण ली जिसमें प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा अध्यक्षता की गयी। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी अलोक पाण्डेय ने जिलापंचायत अध्यक्ष कों शपथ दिलाई ।इसके बाद जिलापंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों कों पद व गोपिनियता की शपथ दिलाई। जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा पूर्व विधासभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान सहित भाजपा के अल्मोड़ा जनपद के पदाधिकारी शामिल रहे । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई और उन्होंने कहा के आज से सभी की वैधानिक जिम्मेदारी शुरू हो गई है जिसको वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।करेंगे.

error: Content is protected !!