अच्छी पहल-आपदा पीड़ित परिवार की सहायता की जायेगी।
अल्मोड़ा।विगत दिनों लगातार बारिस के चलते उप्रेती खोला अल्मोड़ा में एक मकान के पीछे दीवार टूटने के कारण व भारी पानी व कीचड़ मकान के अन्दर चला गया। जिससे इसमें रहने वाले तीन परिवारों का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्थ होगया। परिवार को कही

अन्यर्त विस्थापित होना पड़ा। आपदा से पीड़ित तीन परिवार जिसमें एक स्थानीय व्यापारी भी है प्रभावित हुए। समाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी राकेश मल्होत्रा इनकी परेशानी को देखते हुए व्याापार मण्डल अध्यक्ष सुशील शाह से मुलाकात कर इनकी सहायता करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि अघ्यक्ष ने बताया कि व्यापार मण्डल इनकी मदत करेगा व इस में सभी व्यापारियों का सहयोग लिया जायेगा।
