माँ नंदा सुनंदा शोभायात्रा पर चप्पे चप्पे पर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
अल्मोड़ा।अल्मोड़ा। माॅ नंदा देवी की शोभा यात्रा जो आज नंदा देवी प्रांगण से सायं 4 बजे से निकलेगी।। इस यात्रा को देखते हुए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये है।देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में माँ नंदा सुनंदा शोभायात्रा पर चप्पे चप्पे पर अल्मोड़ा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है✅शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती।✅प्रमुख चौराहों, प्रवेश व निकास द्वारों पर बैरिकेडिंग।✅संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती।यात्रा मार्ग से सटे क्षेत्रों में ✅यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन की योजना।✅यात्रा मार्ग पर CCTV कैमरों द्वारा कंट्रोल रूम से यात्रा पर रहेगी नजर।✅संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी उपकरणों का प्रयोग।✅किसी भी अफवाह से बचाव हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल
उन्होंन आम जनता से अपील की है कि🤝निर्धारित मार्ग का पालन करें।🤝किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें।🤝धार्मिक सौहार्द बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।🤝कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।