अल्मोड़ा में मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल
डीएम ने खराब मौसम के चलते दिए आदेश
अल्मोड़ा। जिले के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने यह आदेश जारी किए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर यह आदेश जारी किए गए हैं। इसमें अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2025 से दिनांक 02 सितम्बर 2025 तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में मंगलवार को भी 01 दिवसीय अवकाश रहेगा। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्वित करने के निर्देश भी दिए हैं।
