Shakti Samachar Online

ताइक्वांडो कास्य पदक विजेता काव्य तलरेजा को मिली छात्रवृत्ति

रानीखेत-उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा 38 वें राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक विजेता काव्य तलरेजा को
ताइक्वांडो में पदक जीतने पर छात्रवृत्ति ;नकद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कि वे इस सम्मान मिलने पर अभीमूत हूं व सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता और उनके कोच नरेश तलरेजा के मार्गदर्शन व समर्थकों को देते है।उनका मानना है कि इस सफलता के बाद रानीखेत के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। उनका लक्ष्य बच्चों को ताइक्वांडो के माध्यम से विकसित करना जारी रखना है, जिससे उन्हें स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा मिले।उनकी इस सफलता पर युवाओं सहित कई सामाजिक संगठनों ने खुसी जतायी है।

error: Content is protected !!