भारी बर्षा के कारण कई मोटर मार्ग बन्द
अल्मोड़ा। कल रात से लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। जहां एक ओर कई यातायात मार्ग मलुवा आने के कारण बन्द हो गयी है वही कई जगह मार्ग पूरी तरह टूट गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग क्वारब के पास बंद हेै। वही अल्मोड़ा पिथौरागढ मार्ग कई जगह बन्द है। बसोली मार्ग पनार की तरफ सड़क टूट गयी है।धोलछीना बेरीनाग मोटर मार्ग मलुवा आने के कारण बन्द है। ।बन्द मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा कन्ट्ोल अल्मोड़ा द्वारा जारी जानकारी इस प्रकार है

धौलछीना बेरीनाग मोटर मार्ग मलवा आने के कारण बन्द

