Shakti Samachar Online

आपदा अपटेड-पौंसारी, बैसानी में बादल फटने से दो परिवारो के 03 मकान बहे व मलवे में दबे 03 व्यक्तियों की तलाश हेतु रेस्क्यू कार्य जारी।


Bageshwar-दिनांक 28/08/2025 की रात्रि में लगातार भारी बारिश के चलते जनपद बागेश्वर के थाना कपकोट अन्तर्गत ग्राम बैसानी ,पौंसारी में बादल फटने व भूस्खलन से गांव में कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त व 03 मकानों के ध्वस्त होने व दो परिवार के कुल 06 सदस्यो के मलवे में दबे होने व गांव में भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके स्वयं घटना स्थल के लिए रवाना हुए व क्षेत्राधिकारी कपकोट व पुलिस टीम ,एन.डी.आर.एफ.यूनिट, एस.डी.आर.एफ.य़ूनिट फायर यूनिट व दूरसंचार टीम , राजस्व विभाद व स्वास्थ्य विभाग की टीमे घटना स्थल के लिए रवान हुए । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है । घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम, दूरसंचार टीम, एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से रेस्क्यू कार्य किया गया रेस्क्यू टीम द्वारा 03 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमे 01 बालक को रेस्क्यू कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व 02 महिलाओ के शवों को मलवे से बाहर निकालकर पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमाटम करवाया गया व शेष 03 व्यक्तियो के तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान जारी हैं ।

आपदा में लापता 03 व्यक्तियो के खोज बीन हेतु एस.डी.आर.एफ. द्वारा टेक्नीकल रेस्क्यू उपकरण विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व केनाईन सर्च (डाँग) के द्वारा मलवे में दवे व्यक्तियों को खोजने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी व ड्रोन की सहायता से लापता व्यक्तियो की तलाश की जा रही हैं, आपदा के कारण ग्राम पौंसारी बैसानी में संचार व्यवस्था न होने के कारण पुलिस दूरसंचार बागेश्वर द्वारा आपदा क्षेत्र में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु रिले केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।
आज दिनांक 30/08/2025 को रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे मृतक रमेश दत्त पुत्र कीर्ति बल्लभ के शव को बरादम कर आवश्यक कार्यवाही की गई । अब तक 05 लापता व्यक्तियो/ महिला में से रेस्क्यू टीम द्वारा 03 व्यक्तियों के शव को बरामद किये जा चुके हैं ।
मलवे में दबे 02 व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस टीम,फायर यूनिट,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दूरसंचार टीम,राजस्व टीम के द्वारा रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।


जिलाधिकारी बागेश्वर /पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आपदा क्षेत्र के बैसानी माध्यमिक विद्यालय में रात्रि केंप किया गया। जिलाधिकारी बागेश्वर /पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में राहत बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

error: Content is protected !!