रेस्क्यू टीम द्वारा महिला के शव को नदी से निकाला
बागेश्वर। विकास भवन रोड के पास एक महिला के सरयू नदी के तेज बहाव में बहने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी मय पुलिस बल के व बागेश्वर फायर रैस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को रैस्क्यू कर नदी से बाहर निकालकर तुरन्त जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया । महिला की पहचान बसंती देवी पत्नी राधे श्याम उम्र 62 वर्ष निवासी फटगली हाल निवासी पी डब्ल्यूडी कालोनी बागेश्वर बताया गया है।